चित्तौड़गढ़. जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बजट में झूठी घोषणा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में बेगूं में देवनारायण बालिका छात्रावास निर्माण की घोषणा की है. इस छात्रावास का उद्घाटन व लोकार्पण भाजपा राज में हो चुका (Suresh Dhakad claims on Begun Girls hostel) है.
धाकड़ ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में बेगूं में देवनारायण बालिका छात्रावास निर्माण की बात कही, जो गलत है. यह पूर्व में भाजपा कार्यकाल में बन चुका है. बेगूं में बालिका छात्रावास के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने घोषणा की थी. इसकी लागत 234.05 लाख है. इसका भूमि पूजन भी हो गया और शिलान्यास 30 मार्च, 2017 को किया गया.
जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ का सीएम गहलोत पर बजट में गलत घोषणा करने का आरोप पढ़ें:चित्तौड़गढ़ के जिला प्रमुख के रूप में सुरेश धाकड़ ने ली शपथ, कामचोर कर्मचारियों को चेताया
धाकड़ ने बताया कि वे जब बेगूं विधायक थे, तब तत्कालीन नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी और सांसद सीपी जोशी ने लोकार्पण किया था. इसके बाद राजस्थान में सरकार बदल गई और बालिका छात्रावास में सरकार ने प्रवेश नहीं दिए. इस तरह योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. धाकड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव नजदीक आते देख भोले-भाले समाज के लोगों को गुमराह करने एवं सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए बेगूं में देवनारायण बालिका छात्रावास निर्माण की घोषणा कर दी.
पढ़ें:सुरेश धाकड़ ने 13वें जिला प्रमुख के रूप में पदभार संभाला, कहा- सभी का करेंगे विकास
जिला प्रमुख ने कहा कि वे इसकी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सीएम को गलत जानकारी दी है, उनके विरुद्ध कार्रवाई हो. अन्यथा पूरे बजट भाषण पर प्रश्न खड़ा होगा कि प्रदेश में कहीं और तो ऐसा नहीं हुआ है. धाकड़ ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है.