राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : कोरोना वैक्सीनेशन पर बैठक, सॉफ्टवेयर में शत प्रतिशत फीडिंग के निर्देश - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

कोविड-19 वैक्सीनेशन व आगामी पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों को लेकर चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर केके शर्मा ने ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स टीकाकरण की बैठक ली. कलेक्टर ने कोविड -19 वैक्सीनेशन के लिए चिकित्सा विभाग एवं आंगनवाड़ी से जुड़े सभी कार्मिकों का डेटा कोविड सॉफ्टवेयर में शत-प्रतिशत ऑनलाइन करने का निर्देश दिए.

Corona vaccination in Chittorgarh, meeting in Chittorgarh regarding vaccination
कोरोना वैक्सीनेशन पर बैठक

By

Published : Dec 15, 2020, 10:30 PM IST

चित्तौड़गढ़.कोविड-19 वैक्सीनेशन व आगामी पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर केके शर्मा ने ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स टीकाकरण की बैठक ली. कलेक्टर ने कोविड -19 वैक्सीनेशन के लिए चिकित्सा विभाग एवं आंगनबाड़ी से जुड़े सभी कार्मिकों का डेटा कोविड सॉफ्टवेयर में शत-प्रतिशत ऑनलाइन करने का निर्देश दिए. साथ ही कोविड -19 टीकाकरण माइक्रोप्लान के संदर्भ में बूथ एवं वैक्सीनेटर चिन्हित करने के लिए निर्देशित किया गया.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड -19 वैक्सीन चरणबद्ध तरीके से लगाई जाएगी. प्रथम समूह में स्वास्थ्य व आंगनवाड़ी एवं आयुर्वेद विभाग से जुड़े हुए कार्मिकों को कोविड टीकाकरण किया जाएगा. द्वितीय समूह में पुलिस/सिविल प्रशासन व पंचायतराज से जुड़े हुए सभी व्यक्तियों को एवं तृतीय समूह में 50 वर्ष के अधिक व्यक्तियों को एवं चतुर्थ चरण में 50 वर्ष से कम उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को चरणबद्ध तरीके कोविड टीकाकरण किया जाएगा.

पढ़ें-जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता बनाएं : CM गहलोत

जिला कलेक्टर ने बेठक में कोविड-19 की समीक्षा करते हुए सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन अधिक से अधिक संभावित रोगियों के सैम्पल लिए जाएं, ताकि कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details