चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रतन कुमार ने एमपी बिरला हॉस्पिटल का निरीक्षण कर तीसरे और चौथे फ्लोर पर बन रहे 50 बेड के कोविड केयर हॉस्पिटल को लेकर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इस दौरान बिजली और पानी सहित चिकित्सा के लिए अन्य सुविधाओं के लिए जिला कलेक्टर ने अधिकारियों उसके साथ विचार-विमर्श किया. जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव ने भी जिला कलेक्टर को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई. इस दौरान एमपी बिरला हॉस्पिटल के अधिकारी भी उपस्थित रहे.