राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिला कलेक्टर ने लिया एमपी बिरला हॉस्पिटल का जायजा, कोविड हॉस्पिटल की देखी व्यवस्थाएं - MP Birla Hospital chittaurgarh

चित्तौड़गढ़ में मंगलवार को जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रतन कुमार ने एमपी बिरला हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तीसरे और चौथे फ्लोर पर बन रहे 50 बेड के कोविड केयर हॉस्पिटल को लेकर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

चित्तौड़गढ़ हिंदी न्यूज, Corona cases in Rajasthan
चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर ने किया एमपी बिरला हॉस्पिटल का जायजा

By

Published : Apr 27, 2021, 10:40 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रतन कुमार ने एमपी बिरला हॉस्पिटल का निरीक्षण कर तीसरे और चौथे फ्लोर पर बन रहे 50 बेड के कोविड केयर हॉस्पिटल को लेकर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

इस दौरान बिजली और पानी सहित चिकित्सा के लिए अन्य सुविधाओं के लिए जिला कलेक्टर ने अधिकारियों उसके साथ विचार-विमर्श किया. जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव ने भी जिला कलेक्टर को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई. इस दौरान एमपी बिरला हॉस्पिटल के अधिकारी भी उपस्थित रहे.

पढ़ें-प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही थी पत्नी, पति ने उतारा मौत के घाट

गौरतलब है कि जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की ओर से जिले में निरंतर कोविड हॉस्पिटल की संख्या बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उसी के तहत जिला कलेक्टर ने एमपी बिरला हॉस्पिटल में तीसरे और चौथे फ्लोर पर कुल 50 बेड का कोविड हॉस्पिटल बनाने का निर्णय लिया है. हर बेड ऑक्सीजन की सुविधा से युक्त होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details