चित्तौड़गढ़. कोरोना रोकथाम को लेकर जिला कलेक्टर दिन-रात प्रयास कर रहे हैं. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा मंगलवार को सुबह से देर शाम तक निरीक्षण पर रहे. जिला कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारसोली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेगू और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काटुन्दा का निरीक्षण किया. सभी जगहों पर जिला कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाएं भी देखी एवं कार्मिकों से संवाद किया. कलेक्टर देर शाम रावतभाटा भी पहुंचे एवं कोरोना रोकथाम को लेकर समीक्षा की.
जिला कलेक्टर ने बताया कि लोगों को स्थानीय कोविड केयर सेंटर में लाने के निर्देश दिए गए हैं, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से इसके लिए समझाइश की गई है. उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि पॉजिटिव मरीजों को अधिक से अधिक स्थानीय कोविड केयर सेंटर में लाएं, ताकि संक्रमण और न फैले. काटुन्दा में भी जिला कलेक्टर ने मरीजों से वार्तालाप की एवं यहां व्यवस्थाएं माकूल पाई गईं. बेगू सीएचसी में कई चिकित्सकों एवं मरीजों से संवाद किया. बेगूं में जिला कलेक्टर ने नगर पालिका सभागार में व्यापारियों के साथ चर्चा की और बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सुझाव मांगे.