चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने मंगलवार को डीआरडी सभागार में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत हो चुकी है और इसकी पालना के लिए आमजन को अपने स्वविवेक से काम लेते हुए लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करनी चाहिए.
कलेक्टर ने स्वविवेक से काम करने का आव्हान किया उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बाहर से लगभग 20 हजार से अधिक प्रवासी जिले में प्रवेश करेंगे, जिससे की पॉजिटिव के मामले बढ़ने की संभावना है. बाहरी लोगों के लिए जिले की सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाई गई है, जिस पर बाहरी लोगों का डाटा रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि, अभी तक लॉकडाउन एक से 4.0 के शुरू होने तक 63 हजार 177 लोग जिले में आ चुके हैं.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, लैब का इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए प्रिंसिपल भीलवाड़ा को कहा गया है. एक-दो दिन में टीम जिला मुख्यालय आकर व्यवस्थाओं का जायजा लेगी उसके बाद जल्द ही यहां लैब स्थापित किया जाएगा. जिला कलक्टर देवड़ा ने बताया कि, उपकरण खरीदने का कार्य प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज उदयपुर को दिया गया है.
ये भी पढ़ें:गहलोत के मंत्री ने मोदी के आत्मनिर्भर भारत का किया समर्थन, पूनिया और देवनानी ने की तारीफ
आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि, मंगलवार शाम या बुधवार सुबह तक मशीनें पहुंचा दी जाएगी. टेस्टिंग की दो मशीनें लगाई जाएंगी जिसमें शुरुआती दौर में ढाई सौ टेस्ट करने की कैपेसिटी होगी. उसके बाद बढ़ा कर 500 कैपेसिटी कर दी जाएगी. पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने भी कानून व्यवस्था की जानकारी दी. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार कलाल भी मौजूद रहे