चित्तौड़गढ़.पंचायत राज के अंतिम चरण के चुनाव के साथ ही जिले में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो गई. देर रात तक मत पेटियां जिला मुख्यालय पर पहुंची, जहां उन्हें स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया. इसके साथ ही जिला प्रशासन 8 दिसंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियों में जुट गया.
निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ और गंगरार पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद और पंचायत समिति वार्ड के लिए शनिवार को मतदान कराया गया. करीब 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. इसके साथ ही मतदान कर्मियों का लौटना प्रारंभ हो गया, जो देर रात तक जारी रहा. जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा और एडीएम मुकेश कलाल भी मेजर नटवर सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचे तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जहां दो स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है.