चित्तौड़गढ़.राजस्थान दिवस पर मंगलवार को सुबह जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में युवा और स्कूली बच्चों ने भाग लेकर अपनी सहभागिता निभाई. वहीं शहर के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन की पालना का संदेश दिया गया.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रतन कुमार ने मशाल जलाकर और हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से मैराथन को रवाना किया. स्कूली बच्चों और स्काउट्स गाइड आदि इसमें शामिल हुए. यह लोग कोरोना से बचाव संबंधी संदेश देते चल रहे थे.
पढ़ें-Special: क्रिकेट के मैदान में उतरी शिक्षिका की धमाकेदार बल्लेबाजी...मिलेगा सुंदर कांति जोशी पुरस्कार
यह दौड़ कलेक्ट्रेट से अप्सरा चौराहा और सुभाष चौक होते हुए गोरा बादल स्टेडियम पहुंची. जहां एडीएम रतन कुमार ने राजस्थान दिवस का महत्व बताया. इसके साथ ही दौड़ का समापन हो गया. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार दशोरा के साथ-साथ कई शारीरिक शिक्षक भी मौजूद थे.
पक्षियों के लिए बांधे परिंडे पक्षियों के लिए बांधे परिंडे
नेकी की नेक पहल के इस पुनीत कार्य को आगे बढ़कर बेजुबां पक्षियों के कंठ को तर करने के लिए शहर काजी अल्हाज अब्दुल मुस्तफा द्वारा शुरू की गई मुहिम के तहत आज शोरगरों के नीम व गांधी बाल शिक्षा निकेतन स्कूल में परिंडे बांधे गए. मोहल्ले वासियों को परिंडे वितरित कर सेवा भाव का संदेश दिया गया.
शहरकाजी ने बताया कि पक्षियों के लिये परिंडे बांधने पर जो खुशी मिलती है, वो किसी ओर काम से नहीं मिल सकती है, क्योंकि भीषण गर्मी के वक्त मनुष्य तो पानी की व्यवस्था किसी भी तरह से करके अपने गले को तर कर सकता है. मगर बेजुबां पक्षी पानी के लिए इधर उधर भटकते हैं. अगर सभी पेड़ पौधों के आसपास परिंडे लगे होंगे और उनमें पानी होगा तो वो इससे अपनी प्यास आराम से मिटा सकते है.