राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कोविशील्ड की दूसरी डोज के लिए विशेष प्लान, 15 और 17 को स्पेशल कैंप

चित्तौड़गढ़ जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन लगाने के लिए जिला प्रशासन ने नई रणनीति बनाई है. वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या बढ़ाकर अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने देने की योजना है, वहीं वैक्सीन की दूसरी डोज के लाभार्थियों के लिए विशेष सेशल प्लान किया जा रहा है.

vaccination plan in chittorgarh, corona vaccination in chittorgarh
कोविशील्ड की दूसरी डोज के लिए विशेष प्लान

By

Published : May 13, 2021, 12:24 PM IST

चित्तौड़गढ़. कोरोना वैक्सीनेशन को गति देने के लिए जिला प्रशासन नई रणनीति पर काम कर रहा है. इसके तहत वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या बढ़ाई जा रही है. वहीं दूसरी डोज के लिए स्पेशल कैंप लगाने की योजना बनाई गई है.

आरसीएचओ डॉ. हरीश उपाध्याय ने बताया कि बुधवार को जिला चित्तौड़गढ़ में 55 कोविड टीकाकरण बूथ पर 3110 लाभार्थियों कोविड टीकाकरण किया गया. 13 मई को जिले में 61 जगह पर कोविड टीकाकरण जा रहा है. जिसमें जिला मुख्यालय पर धर्मशाला में को वैक्सीन, जीएनएमटीसी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गांधीनगर एवं पाडनपोल में कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई जाएगी.

पढ़ें-नागौर में 55 सौ से अधिक फ्रंट लाइन वर्कर्स ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

कोविशील्ड वैक्सीन के द्वितीय डोज के लाभार्थियों के लिए विशेष सेशन प्लान किया जा रहा है. इसके तहत जिला कलेक्टर ताराचन्द मीणा ने सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को निर्देशित किया है कि 15 एवं 17 मई को कोविशिल्ड की द्वितीय डोज के लिये विशेष सेशन प्लान कर अब तक जिन लाभार्थियों को द्वितीय डोज दिए हैं, उनका टीकाकरण कर कोविड बीमारी से पूर्ण रूप से सुरक्षित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details