राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Chittorgarh Death Case : खेत से घर जा रहे किसान को अज्ञात वाहन ने कुचला - Chittorgarh Latest News

Chittorgarh Death Case, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से एक किसान की मौत की घटना सामने आई है. किसान खेत से घर जा रहा था, जिसे अज्ञात वाहन ने रास्ते में कुचल दिया. यहां जानिए पूरा मामला...

Chittorgarh Death Case
किसान को अज्ञात वाहन ने कुचला

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 27, 2023, 12:14 PM IST

चित्तौड़गढ़. चंदेरिया थाना अंतर्गत कपासन राजमार्ग पर शनिवार देर रात एक दुर्घटना में किसान की मौत हो गई. फसल की पहरेदारी के बाद घर लौटने के दौरान उसे अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया. किसान देर तक भी घर नहीं लौटा तो परिजन खेत के लिए रवाना हुए, जहां रास्ते में उन्हें खून से लथपथ हालत में देखा. जिसके बाद किसान को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां, चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के अनुसार दुर्घटना माता जी की पांडोली गांव के पास घटित हुई. माता जी की पांडोली के 54 वर्षीय गोपालपुरी पुत्र आनंदपुरी गोस्वामी शाम को खेत पर गए थे. वहां से रात को पैदल ही घर रवाना हुए. इसी दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल डाला. जब काफी समय बाद भी घर नहीं पहुंचे तो भतीजा मुकेश उन्हें लेने के लिए खेत के लिए निकला. रास्ते में किसी व्यक्ति को घायल हालत में देखकर रुका तो अपने चाचा को घायल हालत में देखकर घबरा गया और परिजनों को सूचना दी.

पढ़ें :Udaipur Road Accident : दो दोस्तों की मौत, रक्षाबंधन के लिए मुंबई से आए थे घर

परिवार के साथ बड़ी संख्या में गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए और उन्हें लेकर चिकित्सालय आए, लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी सांसें टूट गईं. सूचना पर चंदेरिया पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक के भांजे गेहरू गिरी गोस्वामी ने बताया कि दुर्घटना स्थल के पास रहने वाले लोगों ने वहां से दुर्घटना के दौरान ही एक कार को रिवर्स होते हुए देखा था, जिसके नंबर भी नोट किए गए. कार भीलवाड़ा पासिंग थी. पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई है. इसके साथ ही पुलिस भी संदिग्ध कार की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details