चित्तौड़गढ़. चंदेरिया थाना अंतर्गत कपासन राजमार्ग पर शनिवार देर रात एक दुर्घटना में किसान की मौत हो गई. फसल की पहरेदारी के बाद घर लौटने के दौरान उसे अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया. किसान देर तक भी घर नहीं लौटा तो परिजन खेत के लिए रवाना हुए, जहां रास्ते में उन्हें खून से लथपथ हालत में देखा. जिसके बाद किसान को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां, चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के अनुसार दुर्घटना माता जी की पांडोली गांव के पास घटित हुई. माता जी की पांडोली के 54 वर्षीय गोपालपुरी पुत्र आनंदपुरी गोस्वामी शाम को खेत पर गए थे. वहां से रात को पैदल ही घर रवाना हुए. इसी दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल डाला. जब काफी समय बाद भी घर नहीं पहुंचे तो भतीजा मुकेश उन्हें लेने के लिए खेत के लिए निकला. रास्ते में किसी व्यक्ति को घायल हालत में देखकर रुका तो अपने चाचा को घायल हालत में देखकर घबरा गया और परिजनों को सूचना दी.