राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: खाली जमीन पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका - युवक की हत्या का मामला

शहर में भीलवाड़ा मार्ग स्थित होटल पद्मनी के सामने स्थित खाली जमीन पर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. युवक के सिर में चोट के निशान थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

dead body found of man, chittorgarh latest hindi news
युवक का शव बरामद...

By

Published : Dec 13, 2020, 8:07 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर में भीलवाड़ा मार्ग स्थित होटल पद्मनी के सामने स्थित खाली जमीन पर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सिक्योरिटी गार्ड की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव के शिनाख्त के प्रयास करने में जुट गई. युवक के सिर में चोट के निशान है.

युवक की लाश मिलने से सनसनी फैली...

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ : शराब सेल्समैन की हत्या में अभी तक गिरफ्तारी नहीं, परिजनों ने दी आंदोलन की चेतावनी

प्रारंभिक जांच में युवक की हत्या करना सामने आया है. कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, भीलवाड़ा मार्ग होटल पद्मिनी के सामने खाली जमीन पड़ी हुई है. यहां कंपनी की ओर से सिक्योरिटी गार्ड तैनात किया हुआ है. इस गार्ड ने रविवार को कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी कि खाली पड़ी जमीन में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है.

पढ़ें:अलवर: एक दिन में तीन शव मिलने से सनसनी, सूर्य नगर में धड़ से अलग मिला सर

व्यक्ति के सिर में चोट के निशान है और मौके पर खून बिखरा पड़ा है. पुलिस ने मौके पर जांच की तो सामने आया कि यहां अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. इसने टी शर्ट पहना हुआ है. शव की पहचान नहीं हो पाई है. ऐसे में इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस प्रयास कर रही है कि इसके परिजनों तक पहुंचा जा सके. घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह, पुलिस उप अधीक्षक चित्तौड़गढ़ अमितसिंह भी मौके ओर पहुंचे और मामले की जानकारी ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details