राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ डेयरी ने लॉन्च किया दही के प्रोडक्ट, रविवार से बाजार में बिक्री - हरियाली अमावस्या

चित्तौड़गढ़ डेयरी ने हरियाली अमावस्या के अवसर पर आधा लीटर दूध की थैली की तर्ज पर दही की बिक्री का भी शुभारम्भ किया है. इस नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग शनिवार को हुई है और बाजार में बिक्री रविवार से होगी.

डेयरी ने लॉन्च किया दही के प्रोडक्ट, Dairy launches yogurt products
डेयरी ने लॉन्च किया दही के प्रोडक्ट

By

Published : Jul 18, 2020, 3:38 PM IST

चित्तौड़गढ़. प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ (चित्तौड़ डेयरी) समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नए उत्पाद बाजारों में उतारती है. इसी कड़ी में शनिवार को डेयरी ने हरियाली अमावस्या के अवसर पर नए उत्पाद की शुरुआत की है. डेयरी ने आधा लीटर दूध की थैली की तर्ज पर दही की बिक्री का भी शुभारम्भ किया है.

डेयरी ने लॉन्च किया दही के प्रोडक्ट

इस नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग शनिवार को हुई है और बाजार में बिक्री रविवार से होगी. जानकारी के अनुसार चित्तौड़ डेयरी अपने नए उत्पाद दही की लॉन्चिंग शहर में स्थित चौधरी सरस पार्लर पर की है. यहां चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर केके शर्मा, सरस डेयरी प्रबंध निदेशक नटवर सिंह, डेयरी चेयरमेन बद्रीलाल जाट ने इसका शुभारंभ किया.

पढ़ेंःभाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने डोटासरा, सुरजेवाला सहित कई कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए दी शिकायत

वहीं अधिकारियों ने डेयरी के प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारी का पम्पलेट भी जारी किया. इस अवसर पर सरस डेयरी बूथ संचालक दिनेश साहू की पुत्री खुशी साहू के 12वीं कक्षा कॉमर्स में शीर्ष स्थान प्राप्त करने पर छात्रा का डेयरी की ओर से सम्मान किया.

जिला कलेक्टर ने छात्रा को गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह भेंट किया. साथ ही प्रशंसा पत्र और नकद पुरस्कार दिया. सरस पार्लर के यहां पोधारोपण भी किया गया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर केके शर्मा, डेयरी के प्रबंधक निदेशक नटवर सिंह, डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट, डेयरी के मार्केटिंग प्रबंधक एम सिद्दीकी, दिनेश काकड़ा, भाजपा नेता गोवर्धन लाल जाट, अधिवक्ता शिवनारायण चौधरी सहित डेयरी के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ेंःLIVE Update : अशोक सिंह की जमानत अर्जी खारिज, CM ने ट्वीट कर साधा निशाना

यहां जिला कलेक्टर के सरस पार्लर पर पहुंचने पर गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया गया. डेयरी चेयरमेन बद्रीलाल जाट ने जिला कलेक्टर को डेयरी उत्पाद के बारे में जानकारी दी. जाट ने बताया कि प्रदेश का सबसे बड़ा सरस पार्लर है, जहां 101 प्रकार के प्रोडक्ट उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details