चित्तौड़गढ़. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सबसे पहले चित्तौड़गढ़ डेयरी समाज सेविका के रूप में उभर कर सामने आई है. डेयरी ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री कोष में जमा करवाया है.
जानकारी के अनुसार वर्तमान में चल रहे देश-विदेश के साथ राजस्थान और चित्तौड़गढ़ जिले में भी कोरोना वायरस का खौफ है. इसको लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिए गए हैं. वहीं कोरोना वायरस को लेकर सरस डेयरी चित्तौड़गढ़ ने सर्वप्रथम समाज सेविका के रूप में उभर कर सामने आया है. इसके लिए चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ के चेयरमैन बद्रीलाल जाट और संचालक मण्डल के नेतृत्व में प्रबन्ध संचालक नटवरसिंह चुण्डावत और उप प्रबन्धक नरपतसिंह चुण्डावत ने अपने समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा को 51 हजार रुपए का चैक मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाया है.