राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Chittorgarh Crime news : परिवार के लोगों को कमरों में बंद करके बदमाश पार कर गए 5 लाख के जेवर - Rajasthan Hindi news

चित्तौड़गढ़ में चोरों ने परिवार के लोगों को कमरे में बंद कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने घर से सोने-चांदी के जेवर के साथ 2 लाख रुपए नकद ले गए.

Chittorgarh Crime news
Chittorgarh Crime news

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2023, 11:04 PM IST

चित्तौड़गढ़.भदेसर इलाके में शनिवार रात बदमाश चोरी की एक वारदात को अंजाम दे गए. परिवार के लोग कमरों में सोए हुए थे, ऐसे में चोरों ने उनके कमरों के बाहर कुंडी लगा दी और तसल्ली से घर को खंगाल कर आभूषण निकाल ले गए. चोरी किए गए आभूषणों की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है. रविवार दोपहर में भदेसर पुलिस थाने में रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है.

थाना प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया कि नेडिया गांव की घटना है. इस मामले में गोपाल सिंह ने रिपोर्ट दी है. पीड़ित गोपाल सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी रेखा कुंवर रक्षाबंधन के कारण अपने मायके राजसमंद जिले के नाथद्वारा गई थी. शनिवार रात गोपाल सिंह, उसकी मां सुगंध कुमार और बहन कंचन अलग-अलग कमरों में सो गए. रविवार सुबह तीनों उठे तो अपने आप को कमरे में बंद पाया. उन्होंने पड़ोसियों को सूचना देकर बुलाया तो कमरों के बाहर कुंडिया लगी देखी. तीनों को कमरों से बाहर निकाला.

पढे़ं. Rajasthan : जयपुर में मंदिर के बाहर से जज के बेटे के जूते चोरी, पुलिस कर रही तलाश, इतनी है कीमत

इसके बाद गोपाल सिंह ने पास के कमरों में जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए. बदमाश बखारियों का ताला तोड़कर 10 तोला सोना, आधा किलो चांदी के गहने और 20000 की नकदी चुरा ले गए थे. गोपाल सिंह की पत्नी रेखा कुंवर भी सूचना पर घर पहुंच गई. दोपहर में गोपाल सिंह ने भदेसर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. थानाधिकारी ने बताया कि गोपाल सिंह की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details