राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Chittorgarh Crime News: इनामी अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में, रेंज की टॉप 10 सूची में था शामिल - रेंज की टॉप 10 सूची में था शामिल

चित्तौड़गढ़ पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है. अर्से से फरार चल रहे 2 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुल 11 केस में वांछित अपराधी प्रदेश के टॉप टेन की सूची में शामिल है.

chittorgarh crime news
इनामी अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में

By

Published : Apr 19, 2023, 7:23 PM IST

चित्तौड़गढ़.चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में डकैती, मारपीट, हत्या का प्रयास, नकबजनी, बलवा करना आदि अपराधों में लिप्त रेंज स्तर का टॉप टेन अपराधी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी और उस पर जिला पुलिस द्वारा इनाम भी घोषित किया गया था. चंदेरिया थाना पुलिस काफी मशक्कत के बाद आखिरकार उसे पकड़ने में कामयाब रही. आरोपी चंदेरिया थाने में धारदार हथियार के साथ हत्या के प्रयास और बलवा करने के प्रकरण में वांछित चल रहा था.

ये भी पढ़ेंःअवैध डोडाचूरा के साथ इनामी गिरफ्तार, 1 हजार 38 किलो मादक पदार्थ बरामद

पकड़े गए आरोपी पर दर्ज हैं 11 केसःपुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि चंदेरिया थाने में धारदार हथियार के साथ हत्या के प्रयास व बलवा करने के प्रकरण में वांछित अपराधी ड़ोदिया थाना क्षेत्र का चंदेरिया निवासी लादू लाल पुत्र किशनलाल की लंबे समय से तलाश थी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ जिला चित्तौड़गढ़ एवं भीलवाड़ा में एनडीपीएस एक्ट, मारपीट, डकैती, हत्या के प्रयास, नकबजनी, अवैध हथियार रखना व बलवा करना सहित कुल 11 प्रकरण दर्ज हैं. वांछित अपराधी काफी लंबे समय से फरार चल रहा था.

दो हजार का रखा गया था इनामः काफी सुरागरसी करने और मुखबिरों का जाल बिछाने के बाद बावजूद वांछित पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा था. इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से उस पर दो हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई थी. आरोपी जून 2021 से फरार चल रहा था. जिसे थानाधिकारी चंदेरिया कैलाश खटीक, पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम थाने के हेड कांस्टेबल गोपाल लाल, राजकुमार, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, साइबर सेल व कॉस्टेबल धर्मराज द्वारा गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details