राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Chittorgarh Crime News : खेत पर थ्रेसर देरी से लाने के विवाद में किसान की पीट-पीटकर हत्या, दंपती सहित 3 गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ में मामूली विवाद पर किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी दंपती सहित 3 को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Farmer Beaten to Death over Minor Dispute
Farmer Beaten to Death over Minor Dispute

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 11, 2023, 10:29 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले के बड़ी सादड़ी थाना क्षेत्र में खेत पर थ्रेसर देरी से लाने के विवाद में किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना से आक्रोशित क्षत्रिय समाज के लोग एकत्र होकर थाने पहुंच गए. उन्होंने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का भी आग्रह किया. पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया. मामला गज सिंह जी की भागल गांव का है. पुलिस ने आरोपी दंपती सहित 3 को गिरफ्तार किया है.

पुलिस उपाधीक्षक कृष्णा सामरिया के अनुसार निर्भय सिंह ने इस संबंध में रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट में बताया गया कि मंगलवार शाम उसके छोटे भाई नारायण सिंह राजपूत ने मूंगफली निकालने के लिए लिंकोडा निवासी छोगालाल डांगी से अपने खेत पर थ्रेसर मंगवाया था. छोगालाल थ्रेसर लेकर पहुंचा, लेकिन तब तक मजदूर खेत से चले गए. इस बात को लेकर थ्रेसर मालिक छोगालाल उसके भाई नारायण सिंह से झगड़ा करने लगा और बेवजह देरी से आने का आरोप लगाया.

पढे़ं. Rajasthan : जयपुर में सौतेले पिता ने पीट-पीटकर की थी बेटे की हत्या, कचरे के ढेर में फेंका शव, पुलिस ने किया डिटेन

पत्नी और बेटे के साथ आरोपी पहुंचा :रिपोर्ट के अनुसार छोगालाल ने अपने ट्रैक्टर थ्रेसर को स्टार्ट कर नारायण सिंह के ऊपर चढ़ाने की कोशिश भी की, तब बीच बचाव कर उसने अपने भाई को बचाया. उसी रात नारायण सिंह प्रभु लाल जटिया के मकान पर गया था. इस दौरान आरोपी छोगा लाल अपनी पत्नी और बेटे के साथ डंडे लेकर वहां पहुंच गया. यहां आरोपियों ने नारायण सिंह के साथ गाली-गलौच की और उसपर टूट पड़े. आरोपियों ने परिवादी के भाई को डंडे से पीट-पीटकर घायल कर दिया.

उचित मुआवजा दिलाने का आग्रह :घटना में घायल नारायण सिंह वहीं बेहोश हो गया. गांव के लोगों ने बीच बचाव कर उसे बड़ी सादड़ी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष रघुवीर सिंह झाला के नेतृत्व में समाज के लोगों ने थाने पहुंचकर उचित कार्रवाई करने की मांग की. मृतक की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उचित मुआवजा दिलाने का भी आग्रह किया गया. पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार समझाइश और जांच के आश्वासन पर पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details