चित्तौड़गढ़. पंचायती राज चुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस दोनों दलों के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची अभी तक जारी नहीं हुई है. वहीं, सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है. कार्यकर्ताओं में टिकटों की चल रही खींचतान के कारण संभावना है कि दोनों ही दल आखिरी समय में सूची जारी कर सकते हैं. वैसे तो भाजपा की ओर से कई प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं, लेकिन कांग्रेस की ओर से जिला परिषद के लिए केवल 2 नामांकन ही आए हैं.
चित्तौड़गढ़ कांग्रेस ने नहीं जारी की है प्रत्याशियों की लिस्ट ऐसे में संभावना है कि कांग्रेस में खींचतान अधिक है. वहीं, कांग्रेस में टिकट को लेकर बड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रविवार को पूरे दिन जिंक गेस्ट हाउस में डेरा डाले रहे. लेकिन टिकट को लेकर कोई बातचीत नहीं हो पाई. चित्तौड़गढ़ जिले की 11 पंचायत समितियों में करीब 173 सदस्य हैं तो वहीं चित्तौड़गढ़ जिला परिषद में 25 वार्ड हैं. भाजपा एवं कांग्रेस दोनों ही दलों की ओर से अभी तक अधिकृत प्रत्याशियों की सूची को जारी नहीं की गई है.
वहीं इन सभी के बीच कपासन के पूर्व विधायक शंकरलाल बैरवा ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि जो ग्रुप सरकार को गिराने के पक्ष में था वह टिकट वितरण करता है तो इसका मतलब कांग्रेस डूब रही है. इस दौरान बैरवा ने पायलट गुट को निशाने पर लिया है.
पढ़ें:श्रीगंगानगर: जीप पलटने से 4 की मौत, सड़क निर्माण कंपनी परिजनों को देगी मुआवजा
भाजपा की ओर से तो जिला परिषद के लिए कई प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर प्रचार में जुट गए हैं. लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं हो पाया है. पर्यवेक्षक धर्मेंद्र राठौड़ रविवार को चित्तौड़गढ़ के दौरे पर रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता, पदाधिकारी पूरे दिन गेस्ट हाउस में डेरा डाले रहे. तबीयत खराब होने के कारण धर्मेंद्र राठौड़ फिलहाल किसी से नहीं मिले. लेकिन टिकट की मांग को लेकर प्रत्याशी व उनके समर्थक बड़ी संख्या में कांग्रेस के आला नेता जिंक गेस्ट हाउस में डेरा डाले रहे.
बताया जा रहा है कि टिकट वितरण में सबसे अधिक खींचतान कपासन विधानसभा क्षेत्र में आने वाली भदेसर, कपासन व राशमी पंचायत समितियों व कपासन विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद वार्डों में देखने को मिल रही है. जिंक गेस्ट हाउस में भी इस क्षेत्र के ग्रामीण कार्यकर्ता व पदाधिकारी अधिक संख्या में पहुंचे थे. यहां रुक-रुक कर नारेबाजी भी हुई थी.
भोईखेड़ा से कोतवाली मार्ग की मरम्मत का काम जारी...
शहर में नगर परिषद की ओर से भोईखेड़ा से कोतवाली मार्ग पर सड़क की मरम्मत कर चौड़ाई बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है. करीब 80 लाख की लागत से बनने वाली इस सड़क से जहां भोईखेड़ा से सब्जी लेकर मुख्यालय पर आने वाले किसानों का आवागमन सुगम होगा तो वहीं गंभीरी एवं बेड़च नदी के संगम पर स्थित संगम महादेव धार्मिकस्थल पर जाने में श्रद्धालुओं को आसानी रहेगी. इस निर्माणाधिन सड़क निर्माण का नगर परिषद सभापति ने अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.