राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली मीटिंग, दिए ये निर्देश - अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई

चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर केके शर्मा ने राजस्व अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Chittorgarh news, Collector took meeting, revenue officers
चित्तौड़गढ़ कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली मीटिंग

By

Published : Mar 18, 2021, 7:07 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर केके शर्मा ने राजस्व अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक ली. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए. इस दौरान एडीएम (प्रशासन) रतन कुमार, एडीएम (भूमि अवाप्ति) अम्बालाल मीणा सहित सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि वीसी से आपस में जुड़े. कलेक्टर ने जिले में अवैध खनन को लेकर चल रही कार्रवाई की प्रगति की समीक्षा की और सभी उपखंड अधिकारियों को अवैध खनन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

चित्तौड़गढ़ कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली मीटिंग

इसके साथ ही सभी उपखंड अधिकारियों को विधानसभा के प्रश्नों के उत्तर अति शीघ्र भिजवाने के लिए निर्देशित किया. वहीं विभिन्न आयोगों जैसे अनुसूचित जाति आयोग, अनुसूचित जनजाति आयोग आदि से प्राप्त होने वाले प्रकरणों की भी कलेक्टर ने समीक्षा की और समस्त अधिकारियों को इन प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारण करने को कहा.

यह भी पढ़ें-हस्तशिल्पियों ने सजाया उत्कृष्ट कला का मेला, कला के कद्रदान करने लगे दस्तकारों की हौसला अफजाई

जिला कलेक्टर केके शर्मा ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि गैर खातेदारी के प्रकरण माह अप्रैल की बैठक में शून्य हो जाने चाहिए. जिला कलेक्टर ने कहा कि रास्ते के प्रकरणों का निस्तारण कम है, ऐसे प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित कर दिया जाए. इसके अलावा जिला कलेक्टर ने पीएलपीसी के निस्तारण के लिए विस्तृत निर्देश दिए.

वहीं सीमाज्ञान के प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए भी निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त संपर्क पोर्टल के प्रकरणों का भी आगामी 3-4 दिनों में निस्तारण कर लोगों को राहत प्रदान करने के लिए कलक्टर ने निर्देशित किया. जिला कलेक्टर ने यह भी कहा अवैध खनन के मामलों में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details