चित्तौड़गढ़. नगर परिषद सभागार में रविवार को बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने की. इस दौरान शर्मा ने बताया कि 15 फरवरी से पूर्व वित्तीय वर्ष 2020-21 में होने वाले शहर के विकास कार्यों के लिए बोर्ड द्वारा बजट पारित कर दिया है, जिसको लेकर बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें बजट समीक्षा के बाद 186 करोड़ 59 लाख 10 हजार रुपए का बजट पेश किया गया. जिसे सर्वसम्मति के साथ पारित भी कर दिया गया.
चित्तौड़गढ़ नगर परिषद में विकास कार्यों के लिए 186 करोड़ 59 लाख का बजट पारित - Chittorgarh development board meeting
चित्तौड़गढ़ में नगर परिषद की ओर से शहर में किए जाने वाले विकास कार्यों के लिए 186 करोड़ 59 लाख 10 हजार का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया. बजट प्रस्ताव को कांग्रेस के साथ भाजपा के पार्षदों ने भी स्वीकृति दी.
शहर के विकास के लिए बजट पारित
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ के सैनिक स्कूल में अंतर सदनीय ड्रिल प्रतियोगिता, आठ सदनों ने लिया भाग
शर्मा ने बताया कि इस बैठक में शहर के कई विकास कार्यो को लेकर निर्णय लिए गए. साथ ही पारित हुए इस बजट पर कांग्रेस और भाजपा दोनों के पार्षदों ने अपनी स्वीकृति दी है. इस बजट से पूरे वर्ष शहर भर में विकास के विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे. गौरतलब है कि गत वर्ष हुए निकाय चुनाव के बाद बजट स्वीकृति को लेकर नगर परिषद बोर्ड की यह पहली बैठक हैं.