चित्तौड़गढ़.राजस्थान के चित्तौड़गढ़ एक बड़ी खबर (Chittorgarh Big News) सामने आई है, जहां सैनिक स्कूल का एक छात्र लापता बताया जा रहा है. सैनिक स्कूल के कुश सदन प्रभारी विजेंद्र सिंह की दी गई रिपोर्ट के अनुसार जोधपुर निवासी नवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र बुधवार दोपहर से अचानक गायब हो गया. जबकि वह कैंटीन में जाने की बात कह कर गया था.
छात्र काफी समय तक नजर नहीं आया तो प्रबंधन द्वारा (Sainik School Administration) उसके परिजनों को सूचित किया गया. गुरुवार को उसके पिता चित्तौड़गढ़ पहुंचे और कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई. छात्र के पिता ने बताया कि प्रबंधन की ओर से बेटे के दीवार फांद कर भागने की सूचना दी गई.