राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अब घर बैठे आरोग्य साथी मोबाइल ऐप से हासिल की जा सकेगी स्वास्थ्य सेवाएं, चित्तौड़गढ़ का ऐप टॉप टेन में - Chittorgarh Arogya Saathi app in top ten

जिला कलेक्टर केके शर्मा ने बुधवार को एनआईसी समिति कक्ष में एनआईसी चित्तौड़गढ़ की ओर से तैयार ऐप 'आरोग्य साथी' को लांच किया है. इस ऐप से देश और प्रदेश के लोग अब घर बैठे स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.

chittorgarh news, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
चित्तौड़गढ़ का आरोग्य साथी ऐप टॉप टेन में

By

Published : Mar 24, 2021, 9:23 PM IST

चित्तौड़गढ़.देश और प्रदेश के लोग अब घर बैठे स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. यह संभव होने जा रहा है मेडिकल हेल्प ऐप के जरिए. इस ऐप को डाउनलोड कर कोई भी व्यक्ति अपने घर पर बैठकर मेडिकल संबंधी सुविधाएं हासिल कर सकेगा. जिला कलेक्टर केके शर्मा ने बुधवार शाम एनआईसी समिति कक्ष में एनआईसी चित्तौड़गढ़ की ओर से तैयार ऐप ''आरोग्य साथी'' को लांच किया है. आरोग्य साथी नामक इस ऐप से घर बैठे ब्लड और एंबुलेंस सेवा के साथ-साथ इमरजेंसी और मेडिकल सेवाओं का लाभ लिया जा सकेगा.

चित्तौड़गढ़ का आरोग्य साथी ऐप टॉप टेन में

इसके अलावा यह एक मेडिकल हेल्प एप है. जिसमें गंभीर बीमारी, सर्जरी, दुर्घटना में आवश्यक चिकित्सा सहायता की सुविधा रखी गई है. वहीं, मोबाइल ऐप पर रक्तदाता स्वैच्छिक पंजीयन कर सकेंगे और जिन्हें रक्त की जरूरत है वे इस ऐप से रक्तदाता से संपर्क कर सकेंगे.

इसी के साथ एबुलेंस सुविधा, इमरजेंसी कोंटेक्ट सुविधा और विभिन्न मेडिकल सेवाओं से यह एप युक्त होगी. एक ही ऐप के माध्यम से लोगों को विभिन्न मेडिकल सुविधाओं का लाभ घर बैठे मिलेंगे. जिला कलेक्टर ने बताया कि यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. जिसे डाउनलोड कर एंड्राइड मोबाइल पर इंस्टॉल किया जा सकेगा.

पढ़ें:छत्तीसगढ़ की पुरुष टीम ने लगातार सातवीं बार जीती राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता, महिला वर्ग में पंजाब की टीम ने किया ट्रॉफी पर कब्जा

इस ऐप के अंतर्गत रक्तदाता के रूप में स्वैच्छिक पंजीकरण करने की सुविधा के साथ-साथ किसी भी नागरिक को आवश्यकता होने पर ब्लड डोनर्स को सर्च कर उनसे कांटेक्ट करने की सुविधा भी हासिल कर सकेगा. वहीं एंबुलेंस हेल्प के अंतर्गत एंबुलेंस सहायता 108 सेवा, निजी अस्पतालों या अन्य व्यक्तिगत एंबुलेंस को सर्च कर उनसे कॉल करने की भी सुविधा प्रदान करता है. इसके अलावा इमरजेंसी कांटेक्ट में स्वयं के तीन रिश्तेदारों और फैमिली डॉक्टर के संपर्कों को पंजीकृत करने की सुविधा भी देता है.

साथ ही मेडिकल सर्विसेज में स्वैच्छिक पंजीकरण करने की सुविधा के साथ-साथ नागरिक को आसपास के मेडिकल स्टोर हॉस्पिटल क्लीनिक हेल्थ वर्कर आदि का पता लगाने में भी सुविधा होगी. एन.आई.सी के प्रभारी अशोक कुमार लोढ़ा ने बताया कि हालांकि प्रदेश के सभी 33 जिलों में इस प्रकार का ऐप लॉन्च किया गया है, लेकिन चित्तौड़गढ़ जिले में जो ऐप लॉन्च किया गया है. वह प्रदेश के टॉप 10 ऐप में शामिल है. इनमें से तीन ऐप को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले पावर प्रजेंटेशन में शामिल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details