राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुख्यात कमल राणा की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम, 19 अन्य वांछित भी चिन्हिंत किए गए - अपराधी पर दर्ज हैं 35 से अधिक केस

राजस्थान की चित्तौड़गढ़ पुलिस ने 35 मामलों में वांछित एक अपराधी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है. पहले इस अपराधी पर 25 हजार का इनाम था. इसके अलावा जिला पुलिस अधीक्षक ने 19 अन्य वांछितों पर भी 5-5 हजार का इनाम घोषित कर दिया है.

chittorgarh 50000 reward for arrest
कुख्यात कमल राणा की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम

By

Published : May 30, 2023, 10:28 PM IST

चित्तौड़गढ़. हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास व अवैध फायर आर्म्स के करीब तीन दर्जन अपराधों में लिप्त अपराधी कमल सिंह राणा की गिरफ्तारी पर पुलिस मुख्यालय से 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है. अपराधी जिले के मंगलवाड़ थाने पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के प्रकरण में वांछित है.

ये भी पढ़ेंःDholpur Police Action: बदमाशों पर पुलिस की नकेल, पांच हार्डकोर अपराधियों पर बढ़ाया इनाम, 16 पर इनाम घोषित

अपराधी पर दर्ज हैं 35 से अधिक केसः पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई जिलों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती व अवैध फायर आर्म्स के करीब 35 से अधिक अपराधों में लिप्त अपराधी प्रतापगढ़ जिले के बंबोरी थाना रठांजना निवासी कमल सिंह उर्फ कमल राणा पुत्र डूंगर सिंह राजपूत की तलाश की जा रही है. काफी प्रयासों के बाद भी वह हाथ नहीं आया. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा द्वारा 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है. अपराधी जिले के मंगलवाड़ थाने के मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में वांछित चल रहा है. इसकी गिरफ्तारी के लिए महानिरीक्षक पुलिस रेंज उदयपुर द्वारा पूर्व में 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया गया है.

19 अपराधियों पर 5-5 हजार का इनामःपता चला है कि मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा भी उस पर नाम की घोषणा की गई है. मध्य प्रदेश के कई पुलिस थानों में उसके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज है और पुलिस को लंबे समय से छका रहा है. मंगलवार पुलिस को भी उसकी लंबे समय से तलाश है. गौरतलब है कि जिला पुलिस अधीक्षक ने चित्तौड़गढ़ जिले में पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में आज ही 19 अपराधियों की गिरफ्तारी पर 5000-5000 की इनामी राशि का ऐलान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details