चित्तौड़गढ़. कोरोना संकट काल में डेयरी उद्योग भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. ऐसे में लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए और अपने उत्पाद की बिक्री को लेकर चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ (चित्तौड़ डेयरी) ने नई पहल की है. इससे सरस के उपभोक्ताओं को घर बैठे ही दूध और अन्य उत्पाद मिल सकेंगे तो वहीं डेयरी के व्यवसाय में भी वृद्धि होगी. डेयरी की मोबाइल वैन घर-घर जाकर लोगों को दूध और अन्य उत्पाद बेचेगी जिससे लॉकडाउन में लोगों को घरों से बाहर ना निकलना पड़े और ग्राहक तक उनकी पहुंच भी बनी रहे. यह योजना फिलहाल चित्तौड़गढ़ शहरी क्षेत्र में ही है.
चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ के प्रबन्ध संचालक नटवर सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते उपजी विषम परिस्थितियों में लोगों को राहत देने के साथ ही उन तक अपनी पहुंच बनाए रखने के लिए चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने यह योजना शुरू की है. इसके तहत सरस दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद घर-घर तक पहुंचाए जाएंगे. शहर के विभिन्न स्थानों पर घूम-घूम कर आम जनता को सरस दुग्ध, घी और मिठाई आदि खुदरा मूल्य पर उपलब्ध कराए जाएंगे.
प्रबन्ध संचालक ने बताया कि यह मोबाइल वाहन सुबह 6 बजे बोजुन्दा स्थित डेयरी प्लांट से रवाना होकर सेगवा हाउसिंग बोर्ड, ब्रहमपुरी, बापूनगर सेंती, पंचवटी, मधुवन, सिंधी कॉलोनी, प्रतापनगर, कुम्भानगर, कुम्भानगर हाउसिंग बोर्ड, शास्त्रीनगर की पांचो मुख्य गालियां, पन्नाधाय कॉलोनी, महेशनगर, शिवलोक विहार, सिंचाई नगर, किरखेडा, अग्रसेन नगर होते हुए जिन्दल मार्बल, मीरा मार्केट जाएगा. वहां से फिर शाम 5 बजे से रेलवे कालोनी, खमेसरा नगर, पर्ल हास्पिटल, नगरपालिका कालोनी पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें:गुजरात: चक्रवात से फसलों को भारी नुकसान, आम, केले की फसल ज्यादा प्रभावित
इसके अलावा किदवाई नगर, पर्ल होस्पिटल, चामटीखेडा चौराहा, हर्ष नगर, दिवाकर नगर, शिवलोक विहार और रुपनगर, पन्नाधाय बस, स्टैंड, कच्ची बस्ती भगत सिह पार्क, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, सुभाष कालोनी, समर्थ आईटीआई त्रिपोलिया चौराहा पहुंचेगा और फिर यहां से हाउसिग बोर्ड, प्रेमनगर आकाशवाणी रोड, संकट मोचन हनुमान मंन्दिर, रामकुई, औछडी गेट, पाडनपोल, जिला पुस्तकालय, दरगाह होते हुए गोल प्याउ, दिल्ली गेट, पावटा चौक, दिल्ली दरवाजा, गुर्जर मोहल्ला, नाडोलिया, हीरा वाटिका, अशोक नगर तक उपलब्ध रहेगा.