राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Chittaurgarh: आपराधिक मामलों का सालाना रिपोर्ट कार्ड पेश, जानिए पुलिस पास हुई या फेल... - Rajasthan hindi news

जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने पुलिस के साल भर की कार्रवाई का रिपोर्ट कार्ड पेश (Chittaurgarh Police work report against crime) किया. प्रेस वार्ता में पुलिस की उपलब्धियों को बताते हुए उन्होंने कहा कि साल दर साल अपराध के मामलों में कमी आई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस ने महिला सुरक्षा को लेकर भी काफी काम किया है.

चित्तौड़गढ़ में पुलिस अधीक्षक की प्रेस वार्ता

By

Published : Apr 17, 2022, 12:57 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने साल भर के कामकाज को लेकर आज कोतवाली पुलिस थाने में प्रेस वार्ता की और पुलिस की उपलब्धियों को मीडिया कर्मियों के समक्ष रखा. उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 के दौरान मादक पदार्थ तस्करों पर कार्रवाई सहित हर क्षेत्र में जिला पुलिस का कामकाज बेहतर रहा. इस दौरान डीपीएस में 204 प्रकरण दर्ज किए गए और 320 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं 215 किलोग्राम अफीम, 35000 किलो डोडा चूरा, 419 ग्राम स्मैक, 297 ग्राम गांजा के अलावा 7 ग्राम चरस जब्त की गई.

अवैध हथियारों के मामले में भी निंबाहेड़ा पुलिस ने 10 पिस्टल जब्त की. वहीं आईपीसी के (Chittaurgarh Police work report against crime) तहत 4790 प्रकरण दर्ज किए गए और 72 प्रतिशत प्रकरणों में चालान पेश किया गया. इस प्रकार 2021 के दौरान 2020 की तुलना में अपराधों में कमी आई है. उन्होंने बताया कि महिला अत्याचार के मामलों में भी पुलिस ने काफी काम किया है. पिछले साल 1054 प्रकरण दर्ज किए गए थे, जबकि 2020 के दौरान 978 ही मामले सामने आए. जिनमें से 540 में चालान पेश किया गया.

चित्तौड़गढ़ में पुलिस अधीक्षक की प्रेस वार्ता

पढ़ें-chittorgarh crime news: सोलर सिस्टम का झांसा देकर 27 लाख रुपए की ठगी, मामला दर्ज

एससी-एसटी प्रकरणों का ब्यौरा देते हुए एसपी ने बताया कि वर्ष 2020 में 217 मामले सामने आए थे जबकि 2021 में 180 प्रकरण दर्ज किए गए. इस प्रकार एससी-एसटी पर अत्याचार के मामलों में भी कमी आई है. उन्होंने इस दौरान जिला पुलिस की अन्य उपलब्धियों को भी सामने रखा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह संधु तथा डीवाईएसपी बुधराम टांक और कोतवाली थाना प्रभारी मोतीराम सारण भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details