चित्तौड़गढ़. जिले में मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. बुधवार देर रात व गुरुवार को 2 पुलिस थानों की टीम ने ने कार्रवाई में करीब 13 क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा है. इस मामले में तस्करों की भी गिरफ्तारी हुई है. बस्सी थाना पुलिस ने दो कार्रवाई में 13 क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा है. इन मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि बस्सी थाना पुलिस ने बुधवार देर रात को सारण चौराहे पर पहुंच कर नाकाबंदी की थी. इस दौरान लक्ष्मीपुरा की ओर से एक बिना नंबरी पिकअप आती दिखाई दी, जिसका चालक पुलिस नाकाबंदी को देख घुमा कर भागने लगा. पुलिस जाप्ते ने निजी बाइक से पीछा कर पिकअप को रोका. पुलिस ने इसमें बैठे बस्सी निवासी फारुख खां पठान तथा भीलवाड़ा जिले के सूटेपा हाल खानिया बस्ती बस्सी निवासी अनीश मोहम्मद को गिरफ्तार किया. पुलिस ने पिकअप की तलाशी लेकर 41 कट्टों में भरा 8 क्विंटल 28 किलो डोडा चूरा बरामद किया. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.