चित्तौड़गढ़. सांसद सीपी जोशी ने कहा है कि इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी के प्रकोप से उभरने का प्रयास कर रहा है. पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था गड़बड़ाई हुई है, तब भी देश के सशक्त बनाने वाला बजट केंद्र सरकार ने दिया है. यह बात चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने रविवार को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित एक होटल में बजट को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में कही.
चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी की प्रेस वार्ता इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था गड़बड़ाई हुई है. उस परिस्थिति में भी प्रधानमंत्री ने बजट के माध्यम से देश के हर वर्ग को कुछ ना कुछ दिया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी को मात देने के लिए तेजी से कदम बढ़ा रहा है. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में एक चहुमुखी विकास करने बाला बजट पेश किया है और देश को यह बजट एक नई दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने संसद में देश को एक बहुमुखी विकास के पथ पर ले जाने वाला बजट पेश किया है.
सांसद सीपी जोशी ने कहा कि वित्त मंत्री की ओर से पेश किए गए बजट में सबसे ज्यादा ध्यान स्वास्थ्य पर ही दिया गया है. इसमें कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 35000 करोड़ रुपए का अलग से बजट दिया गया है. इस बजट में देश में कोरोना योद्धाओं के साथ आमजन को भी वैक्सीन उपलब्ध हो सकेगी. उन्होंने कहा कि इस बजट में हर वर्ग के लोगों के लिए पर्याप्त राशि आवंटित की गई है. जिसमें देश में सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य और गरीबों के लिए उनके आशियाने बनाने के लिए भी पर्याप्त बजट दिया गया है.
यह भी पढ़ें.SPECIAL : कक्षा 6 से 8 तक के 40 लाख बच्चे सोमवार से जाएंगे स्कूल...11 महीने बाद विद्यालय भी 'ज्ञानार्थ प्रवेश' तैयार
वहीं रेल बजट में पूरे देश को नई दिशा देने के लिए राशि का आवंटन किया गया है. इसमें प्रमुख रूप से चित्तौड़गढ़ में अधूरी पड़ी योजनाओं के लिए भी पर्याप्त बजट दिया गया है. चित्तौड़गढ़ सहित आसपास के क्षेत्रवासियों को भी नई रेलगाड़ियां मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि आगामी महीने में चित्तौड़गढ़ को कुछ नई रेलगाड़ियों की सौगात भी मिल सकती है. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम ने बजट में देश के हर वर्ग का ध्यान रखने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया है. वार्ता में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पूर्व जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी, पूर्व उप जिला प्रमुख मिठूलाल जाट, जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा विनोद चपलोत सहित भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.