चित्तौड़गढ़.जिले के चन्देरिया थाना इलाके में एक बालक का नाले में शव मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक बालक सोमवार की शाम को लापता हुआ था जिसका मंगलवार की सुबह शव मिला. सूचना के बाद चन्देरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.
परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है, हालांकि पुलिस ऐसी किसी संभावना से इंकार कर रही है. जानकारी में सामने आया कि जिले के चंदेरिया थाना क्षेत्र के बड़ोदिया गांव निवासी भंवरलाल जटिया का बेटा कन्हैया लाल (13) सोमवार शाम को घर से निकला था. लेकिन फिर वह वापसी नहीं लौटा.
बताया जा रहा है कि बालक ने परिजनों से गांव में खेलने जाने की बात कही थी. लेकिन वह रात के करीब 9 बजे तक भी नहीं लौटा तो परिजनों ने पहले पड़ोस में और बाद में रिश्तेदारों में तलाश की. लेकिन कन्हैया का कहीं भी पता नहीं चल पाया.
पढ़ें-Jodhpur Audi Car Accident: ऑडी कार दुर्घटना में हुई दूसरी मौत, फारुख ने एमडीएम में तोड़ा दम
मंगलवार सुबह बालक का शव गांव में ही नाले में उतराता दिखा जिसके बाद लोगों ने तुरंत परिवार को सूचित किया. साथ ही पुलिस को भी सूचना दी. वहीं मृतक के पिता भंवरलाल का आरोप है कि नाले में बहुत ही कम पानी था. उसमे बालक नहीं डूब सकता. परिजनों ने बालक की हत्या की आशंका जताई है. वहीं चन्देरिया थाना के सीआई अनिल जोशी ने बताया कि पानी में डूबने की वजह से बालक की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर रही है.