चित्तौड़गढ़. सोशल मीडिया पर बच्चों के आपत्तिजनक वीडियो अपलोडिंग के मामले में निकुंभ थाना पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की ओर से पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे.
उसी के अनुरूप निकुंभ पुलिस ने मामला दर्ज किया. मामले की जांच मंगलवाड़ थाना प्रभारी को दी गई है. निकुंभ थाना प्रभारी यशवंत सोलंकी के अनुसार 17 जनवरी को डाक के जरिए जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की ओर से एक सीडी भेजी गई. साथ ही उस पर विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. साइबर सेल की ओर से वीडियो देखने पर फेसबुक पर एक चाइल्ड पोर्नोग्राफी का वीडियो नजर आया.
पढ़ें:जयपुर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मामला, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
यह वीडियो कुछ महीने पहले क्षेत्र के भानुजा गांव निवासी नक्षत्र पुत्र पुकार सेन के मोबाइल नंबर से अपलोड किए गए थे. मामले की जांच कर रहे मंगलवाड़ थाना अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से जुड़ा कोई भी वीडियो शेयर या ब्राउज करना अपराध की श्रेणी में आता है. इस मामले में शीघ्र ही आरोपी के बयान लिए जाएंगे. इसमें पता लगाया जाएगा कि यह वीडियो किसने बनाया.
पढ़ें:जयपुर एसओजी ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी को शेयर करने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार
बता दें कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की ओर से नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल की लगातार मॉनिटरिंग की जाती है, जिसमें साइबर क्राइम संबंधी शिकायतों का निवारण किया जाता है. जरूरत पड़ने पर रेप, पोर्न वीडियो, चाइल्ड पोर्नोग्राफी की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई भी की जाती है. बता दें कि इससे पहले भी निकुंभ थाना क्षेत्र के ही एक व्यक्ति के खिलाफ इस प्रकार का मामला सामने आया था जिसकी जांच डूंगला थाना प्रभारी द्वारा की जा रही है.