चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर ने सोमवार को गांधीनगर में बनाए गए मुख्यमंत्री आवास योजना व राजीव आवास योजना का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन के निर्देश भी दिए हैं. पहले चरण में 70 परिवारों को राजीव आवास योजना के आवास का आंवटन होगा. जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय के गांधीनगर क्षेत्र में करोड़ों रुपये खर्च कर राजीव आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना के मकान बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री आवास योजना पूरे हुए 2 वर्ष हो गए हैं.
जिसके बाद भी लाभार्थियों को आंवटन नहीं हो पाया था. इसी के साथ ही भवन भी अनुपयोगी साबित हो रहा है. मुख्यमंत्री आवास योजना के साल 2015 में 496 आवास का निर्माण शुरू हुआ था. इसके बाद साल 2018 में कार्य पूरा होकर लाभान्वितों को मकान मिलना था, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही व जिला प्रशासन के गंभीरता नहीं बरतने के कारण कार्य पूरा होने के बाद भी आवंटन नहीं हो पाया. जिसके बाद इसको लेकर चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लिया है.