चित्तौड़गढ़. शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को सट्टा चलने और लगानी की सूचना पर कार्रवाई (Action against betting in Chittaurgarh) की. पुलिस ने हसमत कॉलोनी के एक मकान में कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही सटोरिए के पास से एक लाख रुपए से अधिक की नगदी भी बरामद की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शहर कोतवाल मोतीराम सारण ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार शहर के हसमत कॉलोनी स्थित एक मकान में घोड़ी दाना पर सट्टा लगाने की सूचना मिल रही थी. इस पर रविवार देर रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दबिश दी और मौके से 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान उनके पास से मौके से 1 लाख 13 हजार 120 रुपए की नगदी भी जब्त की गई है. इस कार्रवाई के बाद शहर में चल रहे अवैध सट्टे कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.