चित्तौड़गढ़. विधानसभा से निलंबन के बाद चित्तौड़गढ़ पहुंचे विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है. आक्या का कहना है कि रीट मामले की जांच सीबीआई से होती है तो प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्री जेल जाएंगे. प्रदेश सरकार पर इसकी गाज (Akya targets Gehlot govt on REET paper leak) गिरेगी.
चित्तौड़गढ़ कलक्ट्रेट में मीडिया से बात करते हुए आक्या ने कहा कि सरकार सीबीआई से इसलिए जांच नहीं करवाई रही है कि इनके मुख्यमंत्री व मंत्री जेल जाएंगे. विधायक ने आरोप लगाया कि सीबीआई जांच होगी तो इन्होंने जो मिल कर पेपर को आउट किया है और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है, वह सामने आएगा. विधायक ने कहा कि डेढ़ साल बाद तो यह सरकार नहीं आएगी, लेकिन अगले 20-25 साल तक यह सरकार नहीं आने वाली प्रदेश में.