राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: नगर परिषद की ओर से चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान का सभापति ने लिया जाएजा

चित्तौड़गढ़ नगर परिषद की ओर से जारी अतिक्रमण अभियान के तीसरे दिन सोमवार को परिषद सभापति संदीप शर्मा मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्रवाई का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे सभी शहर के प्रति अपने कर्तव्यों को समझें.

Chittorgarh news, चित्तौड़गढ़ की खबर
अतिक्रमण अभियान का सभापति ने लिया जाएजा

By

Published : Feb 24, 2020, 7:16 PM IST

चित्तौडगढ़.नगर परिषद क्षेत्र में जारी अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत सोमवार को तीसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने का दौर जारी रहा. इस दौरान नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने भी अभियान के दौरान मौके पर पहुंच कार्रवाई की जानकारी ली. साथ ही अतिक्रमण हटाने वाले दस्ते को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोजगार किसी का नहीं छीनें, ऐसा प्रयास किया जा रहा है, लेकिन लोग भी शहर के प्रति अपने कर्तव्य को समझें.

अतिक्रमण अभियान का सभापति ने लिया जाएजा

जानकारी के अनुसार नगर परिषद की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को पुराने कोर्ट परिसर से लेकर सुभाष चौक तक सड़क के किनारे अतिक्रमण हटाए गए. लगातार दो दिन से चल रही कार्रवाई के चलते अतिक्रमण दल को विरोध का सामना नहीं करना पड़ा. इस दौरान सड़कों के किनारे लगे ठेले और कच्चे अतिक्रमण हटाए गए. वहीं, सुबह दस बजे से शाम तक ये कार्रवाई जारी रही.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ : लगातर तीसरे दिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, पहली बार सकरे मार्केट में पहुंची जेसीबी

इस दौरान नगर परिषद के अधिकारियों के अतिरिक्त सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी तैनात किया गया. पूरे परिषद क्षेत्र में लगातार तीन दिन से अतिक्रमण निरोधक दस्ता हरकत में आया है और अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, रविवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमण निरोधक दस्ते को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा था, जिस पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे और विरोध को दरकिनार करते हुए कार्रवाई की गई.

इस दौरान पुलिस की मौजूदगी के चलते अब विरोध के स्वर भी धीमे हो गए हैं. इधर, सोमवार को अभियान के दौरान सभापति ने मौके पर पहुंच कार्रवाई की जानकारी ली. इसके साथ ही अभियान पर उन्होंने संतोष भी जाहिर किया. साथ ही लोगों से भी सहयोग की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details