चित्तौड़गढ़.चक्रवाती तूफान तौकते को देखते हुए नजर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक ने मंगलवार शाम गंगरार उपखंड में आजोलिया का खेड़ा स्थित ऑक्सीजन गैस प्लांट का निरीक्षण किया. वहीं ऑक्सीजन प्लांट पूरी गति से संचालित है. इसका काम अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार की ओर से किया जा रहा है.
इस दौरान अधीक्षण अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम भी साथ रहे. मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करवाया गया. ताकि किसी प्रकार की संक्रमण की आशंका नहीं रहे. विकास अधिकारी ने ऑक्सीजन प्लांट को सैनिटाइज करवाया. इसके साथ ही निंबाहेड़ा ब्लॉक में स्थित नरसा खेड़ी में स्थित ऑक्सीजन प्लांट में भी सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का छिड़काव करवाकर संक्रमण रहित किया गया.
पढ़ें:VACCINE POLITICS : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साधा निशाना...कहा- केंद्र की शिकायत नहीं करते, अपनी जरूरत बताते हैं
इसके साथ ही जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार दोनों ऑक्सीजन प्लांट को सैनिटाइज किया गया. वहीं, समय-समय पर आने वाले दिनों में इस बात का भी यह ध्यान रखा जाएगा कि गैस दोनों ऑक्सीजन प्लांट जब से चालू हुए हैं, 24 घंटे निरंतर संचालित हैं. इनके आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइज किया गया. ताकि किसी प्रकार का संक्रमण नहीं हो.
चित्तौड़गढ़ सांसद जोशी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बातकर प्रतापगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की मांग की
प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट के लिए चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से बात की. इस सम्बंध में चित्तौड़गढ़ सासंद सीपी जोशी ने केंद्रीय मंत्री सिंह को अवगत करवाया कि भारत सरकार ने चित्तौड़गढ़ में सांवलिया चिकित्सालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 1 करोड़ की लागत से ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किया, जो वर्तमान में उपयोगी साबित हो रहा है.