चित्तौड़गढ़.जिले के शंभूपुरा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट (आदित्य सीमेंट प्लांट) में ड्यूटी के दौरान एक श्रमिक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. रविवार दोपहर में मृतक के परिजन फैक्ट्री के गेट पर पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
मृतक का शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा हुआ है. जानकारी के अनुसार शनिवार रात में मुआवजे की मांग को लेकर दोनों पक्ष में सहमति नहीं बन पाई. बता दें कि शम्भूपूरा थाना क्षेत्र के केसरपुरा निवासी आशाराम जाट (45) अल्ट्राटेक सीमेंट सावा के माइंस में डीजल मैकेनिकल के पद पर काम करता था. जिसकी ड्यूटी के दौरान संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जिला चिकित्सालय लाया गया था. लेकिन आशाराम की मौत हो गई, जिसकी सूचना परिजनों को दी गई. वहीं, जब केसरपुरा के ग्रामीण जिला चिकित्सालय पहुंचे तो आदित्य सीमेंट के कर्मचारी शव को मोर्चरी में रख कर चले गए. परिजनों का कहना है कि आशाराम स्वस्थ रूप से ड्यूटी पर पहुंचा था. लेकिन उसकी मौत हो गई और इस बारे में प्रबंधन ने किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी.