कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के कपासन में गांव बेणीपुरिया में अनाधिकृत रुप से घर में घुस कर दम्पत्ती और उनके पुत्रों के साथ मारपीट करने, पिस्टल से फायर करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
पुलिस के अनुसार गांव बेणिपुरिया निवासी प्रार्थिया तेजकंवर पत्नी फतेह सिंह राजपूत ने दर्ज कराई. प्राथमिकी में बताया कि उसका पुत्र बबलू सिंह घर के बाहर सो रहा था. इसी बीच उसी गांव निवासी पप्पू सिंह पिता जवान सिंह सिसोदिया और प्रहलाद सिंह पिता मान सिंह राठौड़ कार लेकर आए और बबलू सिंह को जगा कर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे.
पढ़ें-Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 6658 नए मामले, 33 मरीजों की मौत
बबलू सिंह के चिल्लाने पर प्रार्थीया और उसका पति बाहर आए तो देखा की दोनों ही बबलु सिंह के साथ मारपिट कर रहे है. दरवाजा खोलने पर पप्पु सिंह और प्रहलाद सिंह ने घर मे अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर प्रार्थिया और उसके पति के साथ मारपिट कर धक्का मुक्की करने लगे. पप्पुसिंह और प्रहलाद सिंह ने अपने पास रखी अवैध पिस्टल और देशीकट्टा से फायर किया जो दिवार पर जाकर लगा. चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी देकर जाते समय एक ओर फायर करके गए. प्रार्थिया ने रिपोर्ट के साथ कारतुस का खोल भी पेश किया है पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान एएसआई फूल चंद के जिम्मे किया है.