चित्तौड़गढ़.यूं तो सड़क हादसों में घायलों को तड़पता छोड़ कर वाहनों के वाहन चालकों के भगा ले जाने के मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन जिले में एक सड़क हादसे ने जिले के गंगरार उपखंड अधिकारी (Gangrar Sub Divisional Officer) रामसुख गुर्जर मानवीय दृष्टिकोण और जिम्मेदारी की तस्वीर सामने ला दी.
उपखंड अधिकारी ने अपना वाहन रोका और जिम्मेदारी दिखाते हुए घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय स्वयं लेकर गए. चिकित्सालय में खड़े रह कर उपचार भी करवाया. जानकारी में सामने आया कि शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र के कपासन चौराहे पर एक क्रेटा कार और बाइक की टक्कर (Car and bike collided in Chittorgarh) हो गई. इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया.
कार ने बाइक को मारी टक्कर, SDM ने स्वयं घायल को पहुंचाया अस्पताल पढ़ें:Bhilwara News: गैंगस्टर राजू फौजी को जिला कारागृह में करवाई गई शिनाख्त परेड, भारी पुलिस जाप्ता रहा तैनात
दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. यहां पर भीड़ को देख कर यहां से गुजर रहे गंगरार उपखंड अधिकारी ने अपना सरकारी वाहन रोक दिया. मामले की जानकारी ली और तत्काल घायल व्यक्ति को अपने वाहन में लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार कराया.
पढ़ें:Murder in Love Affair in Alwar : पुलिस ने 8 घंटे में किया हत्या के मामले का खुलासा...
घायल की पहचान नारूलाल भील निवासी डगला का खेड़ा के रूप में हुई है. उपखंड अधिकारी गुर्जर ने उपचार करने के साथ ही परिजनों को भी सूचना दी और खुद खड़े रहकर घायल का उपचार कराते हुए मानवता की मिसाल पेश की है.