राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: आरोपी कैंटीन संचालक की नहीं हुई गिरफ्तारी, जिला अस्पताल के कर्मचारी की हत्या कर है फरार - Murder in Chittorgarh District Hospital

चित्तौड़गढ़ के जिला चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारी की हत्या के मामले में कैंटीन संचालक फरार है. वहीं, दूसरी तरफ परिजन आरोपी की गिरफ्तारी और न्याय देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Murder in Chittorgarh District Hospital,  Chittorgarh District Hospital
चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारी की हत्या

By

Published : Dec 15, 2020, 10:07 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के जिला चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारी की हत्या के मामले में कैंटीन संचालक फरार है. वहीं दूसरी तरफ परिजन आरोपी की गिरफ्तारी और परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मामले में परिजनों ने पुनः ज्ञापन सौंप कर हत्या के आरोपित कैंटीन संचालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में करीब एक माह से कैंटीन पर भी ताला जड़ा हुवा है. जिससे चिकित्सालय में भर्ती रोगी और उनके परिजनों को चाय, दूध, नाश्ता और भोजन के लिए चिकित्सालय के बाहर भटकना पड़ रहा है.

जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में स्थित कैंटीन के संचालक वरुण व्यास ने यहां कार्यरत एक कर्मचारी बेगूं निवासी करण मेहर के साथ 15 नवम्बर की रात को मारपीट की थी. गंभीर हालत में करण मेहर को उदयपुर रैफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में गत 20 नंवबर को परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दी और कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया था.

घटना के बाद से ही कैंटीन संचालक वरुण व्यास फरार है जिसकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. कर्मचारी की मौत और संचालक के फरार होने के बाद से ही कैंटीन में ताला लगा हुवा है. चिकित्सालय परिसर में यह एक मात्र कैंटीन ही है. इस पर भी ताला लग जाने के कारण रोगी और इनके परिजनों को चाय, नाश्ते और भोजन के लिए चिकित्सालय से बाहर जाना पड़ रहा है.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ शहर में सुरक्षा होगी चाक-चौबंद...हर हलचल पर रहेगी 'तीसरी आंख' की पैनी नजर

इधर, आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पूर्व में भी परिजन जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से भेंट कर गिरफ्तारी की मांग कर चुके हैं. वहीं अब पुनः परिजनों ने जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक से भेंट कर आरोपित कैंटीन संचालक को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी पर दो हजार रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details