राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में हत्या के आरोपी कैंटीन संचालक की गिरफ्तार की मांग को लेकर कैंडल मार्च

चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित श्री सांवलिया जी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में संचालित कैंटीन में कैंटीन संचालक द्वारा कर्मचारी के साथ की गई मारपीट और कर्मचारी की मौत मामले में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया है. साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मेहर समाज की और से कैंडल मार्च निकाला गया है.

Chittorgarh news, Chittorgarh police, Candle march for arrest accused
चित्तौड़गढ़ में हत्या के आरोपी कैंटीन संचालक की गिरफ्तार की मांग को लेकर कैंडल मार्च

By

Published : Nov 28, 2020, 11:22 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर स्थित श्री सांवलिया जी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में संचालित हो रही कैंटीन में कैंटीन संचालक द्वारा कर्मचारी के साथ की गई मारपीट में कर्मचारी की मौत के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जिला मुख्यालय ओर शनिवार को बहुजन क्रांति मोर्चा के सदस्यों ने प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया है. वहीं रात को बेगूं कस्बे में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मेहर समाज की और से कैंडल मार्च निकाला गया है.

चित्तौड़गढ़ में हत्या के आरोपी कैंटीन संचालक की गिरफ्तार की मांग को लेकर कैंडल मार्च

जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में संचालित हो रही कैंटीन में गत 15 नवंबर की रात को कैंटीन संचालक वरुण व्यास द्वारा कैंटीन में कार्यरत एक कर्मचारी बेगूं निवासी करण मेहर के साथ मारपीट की गई थी. इसमें गंभीर घायल करण को उदयपुर रेफर किया जहां, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में कैंटीन संचालक वरुण व्यास की गिरफ्तारी नहीं हो पाई, जिससे मृतक के परिजनों में रोष व्याप्त है.

वहीं शनिवार को इसी मामले में बहुजन क्रांति मोर्चा के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव को ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा कि 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कैंटीन संचालक की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि इस घटना में शामिल कैंटीन संचालक को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और कठोर से कठोर सजा दिलाई जाए.

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री पर BTP विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप...केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मांगा इस्तीफा

इस अवसर पर बहुजन क्रांति मोर्चा के कई सदस्य मौजूद रहे. वहीं इसी मामले में शनिवार रात मेहर समाज के लोगों के साथ ही परिजनों एवं युवाओं द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया है. कैंडल मार्च कस्बे में विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा. इस दौरान प्रदर्शन करने वालों ने तख्ती व बैनर भी हाथ में लिए हुए थे. एक धार्मिकस्थल के सामने भी सभी ने प्रार्थना भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details