चित्तौड़गढ़.बड़ीसादड़ी के चेनपुरिया के पास सवारियों से भरी एक बस पलट गई. हादसे में 15 सवारी घायल हो गई. मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिन्होंने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया.
पढ़ें:धुंध ने छीनी जिंदगियां: श्रीगंगानगर में बोलेरो और कार की टक्कर, 3 की मौत
बड़ीसादड़ी से निम्बाहेड़ा की ओर जा रही सवारियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. चेनपुरिया के पास घाटी के समीप बस की कबाणी का पीन निकल गई. जिससे बाद टायर फ्री हो गए और स्टेरिंग में काम करना बंद कर दिया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में करीब 40 सवारी मौजूद थी. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई. लोगों ने सवारियों को बाहर निकाला और उनको अस्पताल में भर्ती करवाया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.
चित्तौड़गढ़ में सवारियों से भरी बस पलटी गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ जिले में लगातार निजी बसों से हादसे हो रहे हैं. पिछले दिनों भी एक लोक परिवहन की बस पलट गई थी, जिसमें 3 यात्रियों की मौत और 20 घायल हुए थे. वहीं कपासन हाईवे पर भी निजी बस एसिड से भरे टैंकर से टकरा गई थी.