चित्तौड़गढ़. जिले के भादसोड़ा थाना इलाके में उदयपुर-चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन पर गुरुवार शाम को भादसोड़ा कस्बे के हनुमान मंदिर के पास एक ट्रैवेल्स बस असंतुलित होकर पलट (bus overturn in chittorgarh) गई. हादसे में बस में सवार आठ लोगों के घायल (8 passenger injured in chittorgarh accident) होने की बात सामने आई है. घटना की जानकारी मिलने पर भादसोड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची.
जानकारी के अनुसार उदयपुर-चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन पर भादसोड़ा कस्बे के हनुमानजी मंदिर के पास गुजरात से उत्तर प्रदेश जा रही ट्रैवेल्स बस टायर फटने के बाद असंतुलित होकर पलट गई. बस में क्षमता से दोगुने यात्री तथा छत पर काफी लगेज रखा था. दुर्घटना में कई यात्री चोटिल हुए जिनमें 8 यात्रियों के ज्यादा घायल होने पर उपचार के लिए भादसोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जानकारी के अनुसार गुजरात से उत्तर प्रदेश जाने वाली एक निजी ट्रैवल्स बस उदयपुर से 5.30 बजे रवाना हुई थी. शाम 6.30 बजे भादसोड़ा स्थित हनुमानजी मंदिर के पास पहुंची. इस दौरान अचानक टायर फट गया जिससे बस असंतुलित हो गई और पलट गई.