राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, चोरी के बाद किचेन में लगाई आग - चित्तौड़गढ़ में चोरी की घटना

चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरों ने एक सूने मकान को अपना निशाना बनाया है. मकान में चोरी करने के बाद चोरों ने किचेन में आग लगा दी और भागने में सफल हो गए. सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया.

incident of theft in Chittorgarh, theft in Chittorgarh
सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना

By

Published : May 30, 2021, 2:14 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना अंतर्गत नगर परिषद के सामने एक सूने बड़े मकान में चोरों ने अपने हाथ की सफाई दिखाते हुए माल बटोरने के बाद मकान के किचन में आग लगा दी. वहीं यहां से भागने में भी चोर सफल रहे. वहीं आग लगने की सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस और नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना

जानकारी में सामने आया कि जिला मुख्यालय पर नगर परिषद के सामने एक सूने पड़े मकान बृजमोहन बंसल के बंसल निवास में आग लगने की सूचना मिलने के बाद शहर कोतवाली पुलिस और नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची. आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे. यहां सूने मकान के किचन में लगी आग को बुझाया गया. वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने मकान को देखने के बाद यह पाया कि पूरे मकान के दरवाजे खुले पड़े हैं और सामान अस्त-व्यस्त हो रहा है. इस पर उन्होंने मकान मालिक बृज मोहन बंसल को इसकी सूचना दी.

पढ़ें-अजमेर: राजस्थान में अपराधियों के हौसले हो रहे बुलंद, चारों तरफ हो रही कांग्रेस सरकार की किरकिरी

वहीं कोतवाली थाना पुलिस के एएसआई गोविंदराम ने बताया कि सवेरे करीब 9.30 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मकान मे आग लगने की सूचना पर नगर परिषद की दमकल भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. वहीं पूरे मकान के सभी कमरों के दरवाजे खुले पड़े होने से चोरी होने का अंदेशा होने पर मुआयना करने के बाद यह सामने आया है कि चोरों ने कमरों की सभी अलमारियों और पलंग के नीचे रखें सामान बिखेर कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. उसके बाद अज्ञात चोर संभवतया किचन में आग लगा कर भागने में सफल रहे हैं.

उन्होंने बताया कि दुकान में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को तोड़ने के बाद ही चोरी की घटना और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने मकान मालिक को इसकी सूचना दी है और उनके आने के बाद ही आगजनी में नुकसान और चोरी हुए माल की जानकारी मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details