चित्तौड़गढ़.कुछ दिनों से शहर में फिर से चोरों की सक्रियता बढ़ने लगी है. गुरुवार रात्रि में भी कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरों ने दुर्ग रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. इतना ही नहीं बैंक के अंदर भी प्रवेश कर लिया, लेकिन गनीमत रही की चोर एटीएम के लॉकर को तोड़ने में सफल नहीं हो सके.
एटीएम में करीब 15 लाख की नगदी रखी हुई थी. एटीएम नहीं टूटने से चोर नकदी ले जाने में कामयाब नहीं हो सके. वहीं चोरों ने एटीएम के रास्ते से ही बैंक में भी प्रवेश किया. लेकिन बैंक के लॉकर भी तोड़ने में वे कामयाब नहीं हो सके. इसके चलते एक बड़ी वारदात होने से बच गई. वहीं बैंक के सीसीटीवी कैमरों में चोरों की तस्वीरें भी कैद हुई हैं.