केशवरायपाटन (बूंदी).चम्बल नदी के ऊपरी इलाकों में हो रही भारी बरसात और कोटा बैराज से की जा रही पानी की निकासी के चलते चम्बल नदी उफान पर है. उपखण्ड क्षेत्र के रोटेदा कस्बे के समीप निकल रहे स्टेट हाईवे पर बनी पुलिया जलमग्न हो गई है जिससे मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है. पुलिया के करीब 15 फीट ऊपर से पानी बह रहा है. चम्बल में बढ़ते जलस्तर को लेकर उपखण्ड प्रशासन भी सक्रिय है और हालात पर नजर रखे हुए है. सोमवार सुबह तहसीलदार मोहनलाल रोटेदा चम्बल नदी किनारे पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
क्षेत्र से होकर गुजर रही चम्बल नदी में दूसरे दिन सोमवार को भी भारी पानी की आवक रही. पुलिया पर 15 फीट ऊपर से पानी बह रहा था. इससे रोटेदा-मंडावरा मार्ग अवरुद्ध रहा. गौरतलब है कि कोटा बैराज और गांधी सागर बांध से भारी मात्रा में पानी की निकासी के चलते चम्बल नदी उफान पर है. चम्बल नदी किनारे बने चंबलेश्वर महादेव के मंदिर का 15 फीट ऊंचा शिखर तक जलमग्न हो गया है. वहीं नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, रविवार देर शाम को पुलिया जलमग्न हुई थी.