चित्तौड़गढ़.प्रदेश में कुछ माह बाद ही विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपनी चुनावी चौसर बिछाते नजर आ रहे हैं. भाजपा और कांग्रेस के साथ बहुजन समाज पार्टी अपनी जमीन तलाश रही है. इसी के तहत बड़ीसादड़ी में पार्टी के युवा सम्मेलन में शिरकत करने के लिए बसपा केंद्रीय समन्वयक रामजी गौतम आज चित्तौड़गढ़ पहुंचे. बड़ी सादड़ी रवानगी से पहले गौतम से ईटीवी भारत ने पार्टी की आगामी रणनीति सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की. उनका दावा था कि पार्टी लगातार फील्ड में है और कार्यकर्ताओं में जिस प्रकार का उत्साह दिख रहा है, कोई भी दल हमारे बिना अगली सरकार नहीं बना पाएगा.
आगामी चुनाव की तस्वीर पर गौतम ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल से कार्यकर्ता गांव और ढाणियों में घूम-घूम कर लोगों को पार्टी की रीति-नीति से अवगत करा रहे हैं. पिछले 6 माह से पार्टी की ओर से गांव चलो अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा राज अधिकार और बहुजन अधिकार यात्रा के जरिए लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है. चुनावों में गठबंधन के सवाल पर गौतम ने कहा कि यह सारा निर्णय पार्टी सुप्रीमो मायावती के हाथ में हैं और उन्होंने स्पष्ट तौर पर राजस्थान के सभी विधानसभा में अपने कैंडिडेट उतारने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि इस बार चुनावी रणनीति में कुछ बदलाव किया है. इसके अंतर्गत वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी 200 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारेंगे, लेकिन हमारा खास फोकस 60 सीटों पर रहेगा, जहां हम काफी मजबूत हैं. थोड़ी सी मेहनत से हम वहां की बाजी पलट सकते हैं. इन सीटों को चिन्हित कर लिया गया है. उसी के अनुरूप अलग-अलग प्रभारी लगाकर पार्टी मिशन की कामयाबी में जुटी है. उससे लगता है कि हमारे बिना प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस कोई भी दल अपनी सरकार नहीं बना पाएगा. हम किंग मेकर के रूप में उभरेंगे.