चित्तौड़गढ़.जिले के एक और सपूत ने मां भारती की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. चित्तौड़गढ़ के नगरी ग्राम पंचायत का लाल राधेश्याम गुर्जर मणिपुर में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गया. 38 वर्षीय राधेश्याम गुर्जर बीएसएफ में सेवाएं दे रहे थे. जवान की शहादत की खबर पहुंचते ही पूरे गांव में माहौल गमगीन हो गया.
राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि : उनकी पार्थिव देह गांव में पहुंचते ही लोगों ने राधेश्याम अमर रहे के नारे लगाए. तिरंगे में लिपटा देख कर शहीद के परिजन बेसुध हो गए और वहां पर मौजूद हर ग्रामवासी की आंखें छलक पड़ी. शहीद जवान को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में अंतिम विदाई दी गई. नगरी ग्राम पंचायत के सरपंच देवकिशन ने बताया कि ग्राम पंचायत के गुर्जर खेड़ा निवासी राधेश्याम गुर्जर मणिपुर में सेवाएं दे रहे थे. 2 जनवरी को उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान वो शहीद हो गए.