लुटेरी दुल्हन को प्रेमी के साथ भागते दबोचा... चित्तौड़गढ़. शहर के पावटा चौक क्षेत्र में शादी से पहले ही दुल्हन ने प्रेमी के साथ भागने की कोशिश की. परिवार के लोगों ने आशिक सहित उसे पुलिस को सौंप दिया. ठगी के इस मामले में दुल्हन का पूरा परिवार शामिल है, जो कल शाम ही भाग निकला. इसक फेरे 7 मई को होने थे. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
सुरेश चंद्र चपलोत ने अपनी पुलिस रिपोर्ट में बताया कि एक दलाल के जरिए उसके पुत्र राजेंद्र का झालरापाटन की अंकिता के साथ रिश्ता तय हुआ था. गरीब परिवार होने की वजह से उसने परिवार को 5 लाख का सहयोग देने का आश्वासन दिया था. आधी रकम दुल्हन के परिवार को सौंप भी दी थी. शादी चित्तौड़गढ़ में ही करवाना तय किया गया. दूल्हे के पिता सुरेशचंद्र ने बताया कि राजेंद्र और अंकिता का 7 मई को विवाह होना था. शादी की तमाम तैयारियां भी पूरी हो गई.
पढ़ेंःपहले चलाता था 'लुटेरी दुल्हन' गैंग, अब 22 लाख की नकली करेंसी के साथ पकड़ा गया बिजनौर का राजू
इस बीच कल रात दुल्हन के पिता सहित परिवार के लोग एक-एक कर निकलने लगे. इस बीच चपलोत परिवार की नींद खुल गई और उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो एक गाड़ी से दुल्हन के परिवार के कुछ सदस्य भाग निकले. दुल्हन अंकिता, उसकी मां और आशिक झालावाड़ निवासी राजीद खान आदि को रोक लिया गया. जब पूछताछ की तो अंकिता से पूरा माजरा सामने आ गया. उसने दिए गए दस्तावेज भी फर्जी बताए और शादी के 2 दिन बाद अपने आशिक के साथ भागने के प्लान के बारे में बताया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
पढ़ेंःशादी के नाम पर 21 लाख रुपए की ठगी, शादीशुदा युवती से करा दिया विवाह, फिर फरार हो गई दुल्हन
परिजनों का कहना है कि अब तक शादी को लेकर 10 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं. वहीं दुल्हन के परिवार को भी ढाई लाख रुपए दे दिए गए. थाना प्रभारी कोतवाली विक्रम सिंह ने बताया कि सुरेशचंद्र की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर हर पहलू से पड़ताल की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.