चित्तौड़गढ़. यह बालक माता-पिता सहित अन्य परिजनों के सामने ही कुंड में डूब गया. तैरना नहीं जाने के कारण कोई कुंड में नहीं उतर पाया. बाद में इसकी सूचना बेगूं थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने लोगों के सहयोग से बालक के शव को बाहर निकलवाया. वहीं, परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया, जिस पर बिना पोस्टमार्टम के उन्हें सौंप दिया गया.
जानकारी में सामने आया कि जिले के बेगूं थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ पर नवरात्र महोत्सव के चलते भीड़ उमड़ रही है. दर्शन बन्द है, लेकिन फिर भी श्रद्धालु दर्शनार्थ आ रहे हैं. भीलवाड़ा जिले के मंगरोप निवासी जोरावरसिंह अपने परिवार के साथ दर्शनार्थ आया था. जोगणिया माता के कुंड में इसका पुत्र अर्जुनसिंह (12) कुंड पर हाथ-पैर धोने गया. यहां पैर फिसलने से अर्जुनसिंह कुंड में गिर गया और डूबने लगा.