चित्तौड़गढ़.मध्यप्रदेश के नीमच जिले में जेल तोड़ कर फरार होने और चित्तौड़गढ़ जिले में बड़ीसादड़ी सीआई पर फायर करने के मामले में फरार चल रहा 2 राज्यों का वांछित इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी पर नीमच पुलिस की और से पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. बड़ीसादड़ी थाना पुलिस ने इसे राजसमंद पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार (Chittorgarh Police Big Action) किया है. इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य बदमाश को भी गिरफ्तार किया है.
सीआई कैलाशचंद्र सोनी ने बताया कि लम्बे समय से फरार इनामी और बड़ीसादड़ी थाने के टॉप 10 सूची में वांछित आरोपी पंकज पुत्र रामनारायण मोग्या को गिरफ्तार किया है. इसे राजसमंद जिले के देलवाड़ा थाना इलाके के कोटड़ी वापड़ा गांव से गिरफ्तार किया गया है. आरोपित पंकज मोग्या नीमच जिले के कनावटी जेल में मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में बन्द था, जहां से वह जेल तोड़ कर भाग गया था. इस पर नीमच पुलिस की ओर से इनाम घोषित किया गया था.