राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अपहृत युवक का शव पेड़ पर लटका मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, मामला दर्ज - पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया

चित्तौड़गढ़ जिले के बेंगू के समीप बनोडा गांव ने निकट जंगल में अपह्रत युवक का शव रविवार देर रात मिला (kidnapped youth found hanging on tree). ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से शव को नीचे उतवाया. परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.

Chittorgarh Crime news
पारसोली थाना पुलिस थाना

By

Published : Jun 27, 2022, 3:53 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले केबेगूंं के समीप बनोडा गांंव से निकट जंगल में अपहृत युवक का शव रविवार देर रात पेड़ पर लटका (kidnapped youth found hanging on tree) हुआ मिला. परिवार के लोगों ने हत्या के बाद शव फंदे पर लटकाए जाने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की.

जय नगर ग्राम पंचायत के सरपंच भागुता गुर्जर के अनुसार बनोड़ा निवासी प्यार चंद पुत्र कालू लाल सालवी हरिपुरा में ट्रैक्टर चलाने का काम कर रहा था. 23 जून को रात तक काम होने से ट्रैक्टर मालिक रात 11 बजे प्यारचंद को उसके घर बनोड़ा छोड़ने आया. भोजन करने के बाद प्यारचंद सो गया. लेकिन थोड़ी देर बाद उसके घर पर कोई उसे बुलाने आया और वह उसके साथ निकल गया.

पढ़ें:Alwar Murder Case : जमीन को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या की, मामला दर्ज

आधे घंटे बाद प्यारचंद ने उसकी पत्नी को थोड़ी देर से घर आने के लिए फोन किया. सुबह तक घर नहीं आया तो पत्नी ने परिवार के सदस्यों को रात को हुई घटना के बारे में बताया. दूसरे दिन गांंव के कई लोगो ने प्यारचंद के मोबाइल पर फोन लगाया. उसने फोन नहीं उठाया. परिजनों ने कई जगह उसकी तलाश की. पता नहीं चलने पर शनिवार को पारसोली थाने में प्यारचंद के भाई शंकर लाल ने मामला दर्ज कराया.

युवक का शव जगंल में मिला: पारसोली थाना प्रभारी लोकपाल सिंह के अनुसार पुलिस ने प्यारचंद की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने प्यारचंद की रिपोर्ट पर उसकी तलाश कर रही थी. जिसके बाद रविवार देर बनोडा और गुणता के मध्य जंगल मेंं एक शव पड़ा होने की जानकारी मिली. जय नगर सरपंच भागूता गुर्जर और गांव के लोगों को लेकर मोके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पारसोली पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया. एफएसएल टीम के आने के बाद ही शव उतारा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details