चित्तौड़गढ़. जिले के बेगूं उपखंड क्षेत्र के सामरिया रावड़दा वनखंड में सोमवार रात को वन विभाग की टीम को एक मादा पैंथर मृत अवस्था में मिली. वनपाल हनुमान गुर्जर के मुताबिक, एक चरवाहे ने क्षेत्र सामरिया-रावड़दा वनखंड में एक पैंथर का शव पड़ा होने की जानकारी दी थी. वन विभाग की टीम ने सोमवार शाम क्षेत्र के सामरिया रावड़दा वनखंड कंपार्टमेंट नंबर 1 के प्लांटेशन में पहुंच कर पैंथर की तलाश की.
करीब 4 घंटे की मेहनत के बाद वन विभाग की टीम को प्लांटेशन के अंतर्गत आने वाले चौहानों का नया गांव पहाड़ी पर रात्रि 11 बजे एक मादा पैंथर मृत अवस्था में मिली. मादा पैंथर का शव दो-तीन दिन पुराना हो जाने से भारी दुर्गंध दे रहा था. इस पर वन विभाग की टीम ने मादा पैंथर के शव को क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय बेगूं में पहुंचाया तथा मंगलवार को बेगूं पुलिस एवं स्थानीय राजस्व विभाग को सूचित करते हुए मादा पैंथर के पोस्टमार्टम कराया गया.