राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का अनूठा कदम, शिविर लगा किया रक्तदान

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को चित्तौड़गढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 90 प्रतिशत महिलाएं पहली बार रक्तदान करने आई है जो महिलाओं के जागरूकता को दर्शाती है.

Blood donation camp in Chittorgarh, International Women's Day
चित्तौड़गढ़ में रक्तदान शिविर

By

Published : Mar 8, 2021, 7:24 PM IST

चित्तौड़गढ़.अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. चित्तौड़गढ़ और निंबाहेड़ा में महिलाओं ने इस मौके पर एक अनूठा कदम उठाते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसे लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. ब्लड कैंप के प्रति महिलाओं में कितना उत्साह था, इसका अंदाजा रक्तदान करवाने वाली महिलाओं की संख्या से देखा जा सकता है, जहां दोपहर तक करीब 250 सौ यूनिट रक्तदान किया जा चुका था.

चित्तौड़गढ़ में रक्तदान शिविर

आचार्य तुलसी ब्लड फाउंडेशन के बैनर तले चित्तौड़गढ़ में खरड़िया महादेव मंदिर परिसर में शिविर लगाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव थे, जिन्होंने संस्था के संस्थापक सुनील ढीलीवाल के साथ भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर शिविर की शुरुआत की. यहां रक्तदान करने वाली अधिकांश महिलाएं थी और करीब 90 प्रतिशत पहली बार रक्तदान के लिए आगे आई थी. इसे लेकर शहर के हर इलाके से महिलाएं शिविर स्थल पर पहुंची थी.

पढ़ें-बबलू हत्याकांड की तह तक पहुंची पुलिस, नाजायज संबंधों का था नतीजा, जल्द होगा खुलासा

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ शिविर में रक्तदान के लिए 368 और निंबाहेड़ा शिविर के लिए 370 महिलाओं ने रेजिस्ट्रेशन करवाया था. 3:00 बजे तक चित्तौड़गढ़ में 135 और निंबाहेड़ा में 105 महिलाएं रक्तदान कर चुकी थी. इसके बाद भी बड़ी संख्या में महिलाएं अपनी बारी का इंतजार करते देखी गई.

जिला पुलिस अधीक्षक ने उद्घाटन के बाद रक्तदान शिविर के आयोजन की प्रशंसा करते हुए बताया कि करीब 90 प्रतिशत महिलाएं पहली बार रक्तदान के लिए आ गई है जो कि रक्तदान को लेकर उनकी जागरूकता को दर्शाती है. एक यूनिट रक्तदान से 4 लोगों की जान बचाई जा सकती है. इतनी तादाद में महिलाओं की ओर से रजिस्ट्रेशन कराया गया है जोकि हमारे जिले के लिए एक अच्छा संकेत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details